सुप्रीम कोर्ट में पहली बार AI के इस्तेमाल से  लाइव ट्रांसक्रिप्शन हुआ

लाइव ट्रांसक्रिप्शन सर्विस को मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अदालत में टेस्टिंग के आधार पर शुरू किया गया है

टेरेस कंपनी यह ट्रांसक्रिप्शन सुविधा प्रदान कर रही है

AI के माध्यम से  प्रतिलेखन में कमी को दूर किया जाएगा

सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह ने इससे पहले जरूरी मुकदमों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए याचिका दायर की थी।  

वकीलों की तरफ कोर्ट रूम 1 में एक डिस्प्ले लगाई गई है जिस पर कोर्ट की कार्यवाही का लाइव ट्रांसक्रिप्शन दिखाया जा रहा है 

LEGALLY FLAWLESS

Where Passion Meets The Legal World

For collaborations, reach out to us at Pr.legallyflawless@gmail.com

Thank You